हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला के कान की बाली छीनकर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार - Kurukshetra crime news

कुरुक्षेत्र में कान की बाली छीनकर फरार हुआ आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया (Snatched from woman in Kurukshetra) है. पुलिस ने आरोपी की पहचान भी कर ली है.

Kurukshetra crime news
Kurukshetra crime news

By

Published : Mar 24, 2023, 6:39 PM IST

कुरुक्षेत्र:शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में महिला से छीनाझपटी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने महिला के कानों की बालियां छीनकर ले जाने के आरोप में आरोपी नरेंद्र शर्मा उर्फ नितीश को गिरफ्तार किया है. आरोपी नरेंद्र चन्दलाना थाना ढाण्ड जिला कैथल का रहने वाला है.

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि 15 मार्च 2023 को थाना केयूके में पीड़ित ने शिकायत दी थी. शिकायत में सेक्टर-13 कुरुक्षेत्र के रहने वाले अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि 15 मार्च 2023 को सुबह के करीब 6.30 बजे उसकी पत्नी सैर करके वापस घर आ रही थी. इसी दौरान एक अंजान व्यक्ति उसके पीछे से आया और उसकी पत्नी के कानों की बालियां छीनकर ले गया. जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके पीएसआई प्रिंस को सौंपी गई. बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई.

23 मार्च 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के निर्देश में सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र, हवलदार लखन, राम कुमार, कुलदीप व प्रदीप की टीम ने मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए महिला के कानों की बालियां छीनकर ले जाने के आरोप में नरेन्द्र शर्मा उर्फ नितीश चन्दलाना थाना ढाण्ड जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को अदालत मे पेश किया गया.

यह भी पढ़ें-मंदिर में घुसकर महंत की लाठी-डंडों से पिटाई, अस्पताल में भी दबंगों ने किया हमला

बता दें कि हरियाणा में चोरी, डकैती के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. चोरों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का भी जरा सा खौफ नहीं रह गया है. कुरुक्षेत्र में कान की बाली को छीनकर फरार हुआ व्यक्ति इसका ताजा उदाहरण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details