हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में सांप के काटने से एक बच्चे की मौत दूसरा गंभीर - कुरुक्षेत्र में सांप के काटने से बच्चे की मौत

कुरुक्षेत्र जिले के गांव अमीन में सांप ने दो बच्चों को काट लिया. जिसके कारण 1 बच्चे की (Snake bite child in Kurukshetra) मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों को करेट नाम की प्रजाति के सांप ने काटा है.

Snake bites child in Kurukshetra
गांव अमीन में सांप के काटने से बच्चे की मौत

By

Published : Aug 10, 2022, 7:59 PM IST

कुरुक्षेत्र: खबर है कि अमीन गांव में सांप ने 2 बच्चों को काट लिया. जिसके कारण एक (Snake bite child in Kurukshetra) बच्चे की मौत हो गई है और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक बच्चे का नाम सलमान है और दूसरा उसका भाई अरमान है. दोनों ही रात को घर में सोये हुए थे. जब सुबह उनके पिता अब्दुल गफ्फार ने उन्हें देखा तो दोनों बच्चे बेहोश मिले. बच्चे के मां-बाप दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां एक की मौत हो चुकी थी. वहीं दूसरे बच्चे के पेट में दर्द हो रहा था और उसे उल्टियां लग रही थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

मृतक बच्चे की आयु लगभग 9 साल थी और दूसरे बच्चा लगभग 7 साल का है. मृतक के पिता (child death snake bite in kurukshetra) का कहना है कि घर के आसपास जंगल है. वहीं से आकर किसी सांप ने काटा है. हालांकि सांप को भी किसी भी घरवाले ने देखा नहीं है. डाॅक्टर लोकेंद्र गोयल ने बताया कि जब पहला बच्चा आया था, तो उसकी हालत बहुत गंभीर थी. इसलिए उसे बचाया नहीं जा सका. वहीं दूसरे बच्चे की हालत भी गंभीर थी, जिसके चलते तुरंत उसे एंटी विनम और टिटनेस के इंजेक्शन लगाए गए. एंटी विनेम इंजेक्शन के बाद बच्चे की हालत में सुधार है.

डाॅक्टरों ने उम्मीद जताई कि बच्चा बच जाएगा. डाॅक्टर गोयल ने बताया कि करेट प्रजाति का सांप कुरुक्षेत्र में पाया जाता है. जिसके काटने से (Krait snake in Kurukshetra) बच्चे की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि जो लोग जमीन पर सोते हैं और उनके पास जंगल है. उनको रात को सावधानी से सोना चाहिए. अगर किसी को सांप काट ले तो उसे तुरंत किसी वेंटीलेटर वाले अस्पताल में दाखिल करवाना चाहिए. पिछले दिनों भी स्नेक बाइट का मामला आया था जिस बचा लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details