कुरुक्षेत्र: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और शाहबाद विधायक रामकरण काला लाडवा चौक पर पानी की समस्या के समाधान के कार्य को लेकर आमने-सामने आ गए. अधिकारियों ने इसको गलत बताते हुए काम बंद करने की बात कही.
NHAI अधिकारी और शाहबाद विधायक हुए आमने-सामने, ये है पूरा विवाद वहीं शाहबाद विधायक ने अधिकारियों को दो टूक कहते हुए समस्या का समाधान करने से पहले काम को बंद ना होने देने की बात कही. विधायक रामकरण काला ने कहा कि बरसात के दिनों में लाडवा चौक पर घुटनों तक पानी खड़ा हो जाता है. ऐसे में शाहबाद के साथ-साथ यहां आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या का तुरंत समाधान होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'
उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को बताया कि इस मामलें में संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए कई बार कहा गया है, लेकिन उनकी भी कोई सुनवाई नहीं है. उनको मजबूर होकर अपने कोष से ही काम शुरू करवाना पड़ा है. वहीं अब अधिकारी इस काम को बंद करवा रहे हैं जोकि ठीक नहीं है.
बता दें कि, शाहबाद के लाडवा चौक पर पानी की निकासी ना होने के कारण बरसातों के दौरान घुटनों तक पानी जमा हो जाता है. बार-बार आने वाली समस्या का समाधान करने के लिए शाहबाद विधायक रामकरण काला ने कई बार इसके बारे में अधिकारियों को कहा, लेकिन कोई सुनवाई ना होने पर खुद ही उन्हें मजबूरन अपने निजी कोष से कार्य शुरू करवाना पड़ा.