शाहबाद (कुरूक्षेत्र): कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. वहीं शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस के चलते 6 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. रूपेंद्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 50 बेड वाले आदेश हॉस्पिटल मोहड़ी को भी अटैच किया हुआ है. आइसोलेशन वार्ड के लिए मीरी पीरी कॉलेज शाहबाद से भी सम्पर्क किया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से अस्पताल में मास्क बहुत ही कम आए हैं, लेकिन पूरे स्टाफ को सेनिटाइजर खरीद कर दिए जा चुके हैं.