कुरूक्षेत्रःशाहबाद पिपली रोड पर सड़क किनारे खड़े एक युवक को कार ने टक्कर मारी दी. राहगीरों ने आनन फानन में युवक को शाहबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र सरकारी अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
सड़क पार करने के लिए खड़ा था युवक
जांच अधिकारी ASI कृष्ण लाल ने बताया कि मृतक युवक नाम खुशदीप सिंह था, जो गांव रतनगढ़ का रहने वाला था और परिवार सहित बाबा बालक नाथ मंदिर में पूजा करने के बाद वापस अपने घर कि ओर जा रहा था.इसी दौरान खुशदीप और भारत भूषण नाम एक शख्स सड़क पार करने के लिए सड़क किनारे दोनों खड़े थे. तभी अंबाला से पिपली की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने खुशदीप को टक्कर मार दी, जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.