कुरुक्षेत्रःप्रदेश में फैले कोरोना मामलों से निपटने के लिए कई लोगों ने आर्थिक मदद की है. इसमें आम लोगों से लेकर नेता भी शामिल है. इसी सूची में अब शाहाबाद विधायक रामकरण काला भी शामिल हो गए हैं. विधायक रामकरण काला ने अपने 1 महीने का वेतन कोरोना रिलीफ फंड में देने का फैसला किया है. उन्होंने सभी से इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में कोरोना पीड़ितों के लिए सहयोग करने की अपील की है.
विधायक ने किया निरीक्षण
शाहाबाद विधायक रामकरण ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने एसएमओ से दवाइयों के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए जाने चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो.
डॉक्टर्स की सराहना