कुरुक्षेत्र: हरियाणा में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. हैरानी की बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने की जगह खुद लापरवाही बरत रहा है. हम बात कर रहे हैं शाहाबाद के सरकारी अस्पताल की. जहां का स्टाफ बिना मास्क लगाए काम करता मिला. इतना ही नहीं अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
वैसे तो स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लोगों को जागरूक करने के लिए लगाई गई है, ताकि लोग कोरोना के नियमों और गाइडलाइन का पालन करें. जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. लेकिन शाहबाद के सरकारी अस्पताल में स्टाफ ही लापरवाह दिखाई दिया.
शाहबाद के इस अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी ही नहीं पहन रहे मास्क, लोगों को कोरोना से क्या बचाएंगे? जब मीडिया की टीम शाहाबाद के सरकारी अस्पताल में पहुंची तो ज्यादातर स्टाफ बिना मास्क लगाए काम करते दिखाई दिए. अस्पताल में आने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की कोई व्यवस्था भी नहीं दिखी और ना ही सैनिटाइजेशन के कोई इंतजाम मिले.
ये भी पढ़ें- शनिवार हरियाणा में मिले 2,937 कोरोना मरीज, एक्टिव केस 19 हजार के पार
जब इस पूरे मामले पर सरकारी हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिकारी की प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सबके लिए मास्क अलग से मंगवाए हुए हैं और सभी कर्मचारियों को आदेश जारी किए हुए हैं कि बिना मास्क के कोई भी काम ना करें. फिर भी अगर इस तरह का कोई कर्मचारी मिलता है तो वह उसके ऊपर जो भी उचित कार्रवाई बनती है. वो कार्रवाई जरूर करेंगे.