कुरुक्षेत्र: शाहाबाद पुलिस ने अनैतिक देह व्यापर के धंधे में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस कुरुक्षेत्र अनैतिक देह व्यापर के धंधे में संलिप्त जितेन्द्र नाम के व्यक्ति और एक महिला गिरफ्तार को करने में सफलता हासिल की है.
डीएसपी आत्माराम ने बताया कि नई अनाज मंडी लाडवा रोड पर निरीक्षक प्रकाश कौर को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला बाहर से लड़कियां लाकर उनसे वैश्यावृति का धंधा करवाती है.
उन्होंने बताया कि महिला एक मारुती कार में बाहर से लड़किया को बुलाती थी. इस अवैध धंधे में उसका दामाद जो कार में इसकी मांग के अनुसार बाहर से लड़कियां सप्लाई करता था. पुलिस को पता चला कि जितेन्द्र सिंह अपनी कार में बाहर से कई लड़कियां लेकर आया है.