कुरुक्षेत्र: हरियाणा में मानसून की बारिश लगातार जारी है. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं ये बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बन गई है. बारिश के बाद होने वाले जलभराव की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अगर बात शाहबाद की करें तो बीते दिनों हुई बारिश की वजह से शाहबाद की सड़कें पानी से भर गई हैं. इस बरसात ने प्रशासन के उन दावों की पोल खोल दी, जिसमें ये दावे किए जा रहे थे कि जल निकासी को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं.
थोड़ी सी बारिश के कारण शाहबाद की सड़कें पानी से लबालब भर गई, जिसके बाद गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आई. वहीं सीवरेज बंद होने की वजह से नालों का पानी लोगों के घर में घुस आया, जिन्हें लोगों ने बमुश्किल बाहर निकाला. लोगों की मानें तो हर साल बारिश के बाद जलभराव होता है.