हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल समेत 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सहित 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. इसके अलावा दो स्पोर्टिंग स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

Rani Rampal corona positive
महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल सहित 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 27, 2021, 1:59 PM IST

कुरुक्षेत्र:टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए शुरू होने वाले कैंप से पहले ही भारतीय महिला हॉकी टीम को झटका लगा है. हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल सहित सात खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. इसके अलावा दो स्पोर्टिंग स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

बता दें कि महिला हॉकी टीम का कैंप 25 अप्रैल से शुरू होना था. कैंप में शामिल सभी 25 खिलाड़ी दस दिन के ब्रेक के बाद एक फिर से कैंप के लिए आई थीं. कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के तहत सभी खिलाड़ी एक हफ्ते के लिए क्वारंटीन थीं. इस दौरान सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की कोरोना जांच की गई थी.

कप्तान रानी रामपाल के अलावा सविता पूनिया, शर्मिला देवी, रजनी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और सुशीला देवी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा वीडियो विश्लेषक अमृत प्रकाश और वैज्ञानिक सलाहकार वेन लोम्बार्ड भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि किसी में भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) के अधिकारियों के मुताबिक सभी साई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

ये भी पढ़िए:फर्जी वोटर लिस्ट मामले में सुखबीर कटारिया को HC से बड़ी राहत, दिए ये आदेश

अर्जेंटीना-जर्मनी के दौरे पर गई थी महिला टीम

टोक्यो ओलंपिक की तैयारी को ध्यान में रखते हुए महिला टीम ने जनवरी में अर्जेंटीना का दौरा किया था. वहां पर टीम ने अर्जेंटीना की जूनियर, बी टीम और सीनियर टीम के खिलाफ सात मैच खेले थे. अर्जेंटीना टीम की वर्ल्ड रैंकिंग दो है. भारतीय टीम ने तीन मैच ड्रॉ खेले, जबकि चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं महिला टीम फरवरी में जर्मनी के दुसेलदोर्फ गई थी.

भारतीय महिला हॉकी को तीसरी बार मिला ओलंपिक का टिकट

भारतीय महिला हॉकी टीम ने तीसरी बार ओलंपिक का टिकट हासिल किया है. साल 1980 में पहली बार महिला टीम ने मॉस्को ओलंपिक में हिस्सा लिया था. इसके 36 साल बाद 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया था. हालांकि उस वक्त भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. वहीं तीसरी बार टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय महिला टीम ने क्वॉलिफाई किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details