कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सोमवती अमावस्या के दिन ब्रह्मसरोवर, सनहित सरोवर, सरस्वती तीर्थ और अन्य मंदिरों में जाने पर प्रतिबंध रहेगा. जिला उपायुक्त ने धारा 144 के तहत ये आदेश जारी किए हैं. इन स्थानों पर 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर कार्रवाई भी की जाएगी.
जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि पिहोवा अरुणा धाम मंदिर में सावन का मेला 17 और 18 जुलाई और सरस्वती घाट पर सोमवती अमावस्या का मेला 20 और 21 जुलाई तक रहेगा. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है, इसलिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ब्रह्मसरोवर और सरस्वती तीर्थ पर 17 जुलाई से 21 जुलाई तक प्रतिबंध लगाया गया है.