हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में बनेगा साइंस सेंटर, विभाग के सचिव ने कुरूक्षेत्र में पनोरमा और साइंस सेंटर का किया दौरा - साइंस सेंटर कुरूक्षेत्र न्यूज

अंबाला में बनने वाले साइंस सेंटर को लेकर हरियाणा सरकार के साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कुरूक्षेत्र में पनोरमा और साइंस सेंटर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने में अंबाला में बनने वाले साइंस सेंटर के बारे में बताया, वहीं कुरूक्षेत्र के साइंस सेंटर को मॉर्डन बनाने की तैयारियों का भी ब्यौरा दिया.

Science Center in Kurukshetra
Science Center in Kurukshetra

By

Published : Jan 24, 2020, 1:57 AM IST

कुरूक्षेत्रः हरियाणा सरकार अंबाला में साइंस सेंटर बनाने की तैयारी कर रही है. जिसमें लेटेस्ट फिचर्स लगाए जाएंगे, इसी के सिलसिले मेंहरियाणा सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा कुरुक्षेत्र पहुंचे जहां पनोरमा एवं साइंस सेंटर का बारीकी से अवलोकन भी किया.

अंबाला में साइंस सेंटर बनाने की तैयारी
अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने बताया कि करीब 18 साल पहले बने कुरुक्षेत्र के पनोरमा और साइंस सेंटर को आधुनिक डिजिटल स्वरूप प्रदान किया जाएगा. हरियाणा सरकार इसी तरह की एक और साइंस सेंटर अंबाला में भी बनाने की तैयारी में है. उसी के सिलसिले में उन्होंने कुरूक्षेत्र के पनोरमा और साइंस सेंटर का दौरा किया. ताकि यहां लगे फिचर्स के बारे में जान सके.

अंबाला में बनेगा साइंस सेंटर, विभाग के सचिव ने कुरूक्षेत्र में पनोरमा और साइंस सेंटर का किया दौरा.

कैसा होगा अंबाला का साइंस सेंटर ?
अंबाला में बनने वाला साइंस सेंटर कुरूक्षेत्र के साइंस सेंटर से बड़ा होगा. साइंस सेंटर में आधुनिक फीचर्स होंगे. जिनमें लेटेस्ट साइंस ऑनस्फेयर, 270 डिग्री की एक इमर्शन थियेटर, वर्चुअल रियलिटी गैलरी, थ्री डी थियेटर होंगे. साइंस सेंटर के बनने की शुरूआत जल्द ही होने वाली है, जिसके लिए नक्शे भी आ गए हैं, वहीं 2 साल के अंदर इसके काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

महाभारत युद्ध का जीवंत अवलोकन
उन्होंने कुरुक्षेत्र मनोरमा सेंटर में लाइट एवं साउंड के साथ महाभारत के युद्ध का जीवंत अवलोकन भी किया. इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा कुरुक्षेत्र के श्री कृष्णा संग्रहालय और कल्पना चावला तारामंडल में भी पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः- जाट आरक्षण पर बीरेंद्र सिंह: दोबारा से नया बिल बनाकर 6 जातियों को आरक्षण दे सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details