करनाल: लगभग 2 महीने पहले भारत में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते पूरे भारत में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. जैसे-जैसे कोरोना वायरस का कहर कम होता गया वैसे- वैसे ही स्कूल कॉलेज खुलते गए. आज पूरे हरियाणा में पहली से लेकर 9वीं तक के स्कूल खोले गए हैं. जबकि हरियाणा सरकार ने बड़ी क्लास के स्कूल 1 सप्ताह पहले ही खोल दिए थे.
प्रदेश में नौंवी तक के स्कूल खुलने के बाद ईटीवी भारत ने कुरुक्षेत्र के पिंडारसी गांव के सरकारी स्कूल में जाकर जाना की लगभग डेढ़ महीने बाद स्कूल में आने के बाद बच्चों का क्या कहना है. बातचीत के दौरान बच्चों ने कहा कि घर पर अच्छे से पढ़ाई नहीं हो पाती थी. क्योंकि वह गरीब घरों के बच्चे हैं. कभी इंटरनेट की व्यवस्था नहीं हो पाती थी तो कभी फोन की व्यवस्था नहीं हो पाती थी. इससे उनकी पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही थी. ऐसे में सरकार के द्वारा जो स्कूल खोले गए हैं उससे उनकी परीक्षा के नजदीक दिनों में उनको काफी मदद मिलेगी.
वहीं स्कूल के एक टीचर ने कहा कि हम हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करते हैं. जिन्होंने आज स्कूल खोलने का निर्णय लिया है क्योंकि लगभग एक ही महीना अंतिम परीक्षा में रह गया है. ऐसे में बच्चे घर पर अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाते थे. सरकारी स्कूलों में ज्यादातर गरीब घरों के बच्चे ही आते हैं. इनकी पढ़ाई में काफी कमी रह जाती थी क्योंकि हर किसी के पास एंड्रॉयड फोन नहीं होता है. अब स्कूल में आने से बच्चों को हम अच्छे से समझा पाएंगे ताकि वह परीक्षा में अच्छे अंक लेकर पास हो जाए.