कुरुक्षेत्रः कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में पीएचडी परीक्षा में घपलेबाजी के आरोप लगे हैं. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया के मुताबिक यहां काफी समय से धांधली का ये मामला चल रहा है.
अपात्र छात्रों को पात्रता दे रही है यूनिवर्सिटी! कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पर लगे धांधली के आरोप - trending news
देश की पर्तिष्ठित कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग पर घपलेबाजी के गंभीर आरोप लगे हैं. छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों पर अपात्र विद्यार्थियों को पात्रता देने के आरोप लगाए हैं.
यूनिवर्सिटी पर लगे धांधली के आरोप
छात्रों का कहना है कि उन्हें ना तो रिजल्ट समय पर मिलता है और जिन्हें मिलता है वो पास होते हुए भी फेल कर दिए जाते हैं. छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार जो छात्र पचपन पर्तिशत अंक लेकर कोर्सवर्क एग्जाम पास नहीं कर पाए उन्हें 3 महीने में दोबारा एग्जाम क्लियर करना होगा.
छात्रों की मानें तो विश्वविद्यालय में अपात्र घोषित होने के बावजूद अपात्रों को पात्र बनाया जा रहा है.