हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA: कुरुक्षेत्र की हर गली में किया जा रहा सैनिटाइजर का छिड़काव - कुरुक्षेत्र में कोरोना का असर

कुरुक्षेत्र प्रशासन की ओर से हर छोटी-बड़ी कॉलोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. जिले में आज कई कॉलोनियों के अंदर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की ओर से सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.

sanitizer spraying in kurukshetra
कुरुक्षेत्र की हर गली में किया जा रहा सैनिटाइजर का छिड़काव

By

Published : Mar 26, 2020, 11:35 PM IST

कुरुक्षेत्र:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई जारी है. जानलेवा वायरस को देश से निकाल फेकने के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से भी गलियों और कॉलनियों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.

अगर बात कुरुक्षेत्र की करें तो यहां भी स्थानीय प्रशासन की ओर से हर छोटी-बड़ी कॉलोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. जिले में आज कई कॉलोनियों के अंदर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की ओर से सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.

कुरुक्षेत्र की हर गली में किया जा रहा सैनिटाइजर का छिड़काव

छिड़काव कर रहे फायरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में देश के लिए वो 24 घंटे ड्यूटी करने को भी तैयार है. ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें देश की सेवा करने का अवसर मिला है और सभी कॉलोनियों में छिड़काव करने की ये प्रक्रिया 24 घंटे लगातार जारी रहेगी.

ये भी पढ़िए:दिल्ली से झांसी जाने के लिए ये मजदूर परिवार पैदल ही निकल पड़ा

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 26 मार्च को रात नौ बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 649 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 45 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details