कुरुक्षेत्र: हरियाणा के खेल राज्य मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने पर्यावरण और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नई पहल की शुरुआत की है. संदीप सिंह ने इस पहल से लोगों को जोड़ने के लिए एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो के माध्यम से वो लोगों से पौधा लगाते हुए सेल्फी क्लिक करके भेजने के लिए कह रहे हैं.
सेल्फी विजेता के साथ डिनर
संदीप सिंह ने वीडियो के जरिए लोगों से पौधे लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो पांच सबसे बेहतरीन सेल्फी भेजेंगे वो उनको गिफ्ट भेजेंगे, जबकि महीने में किसी एक सेल्फी वाले पर्सन के साथ डिनर करेंगे.
विजेता को हैंपर देंगे संदीप सिंह
संदीप सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र पिहोवा में पौधा लगाने के बाद एक वीडियो शूट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि 'मैं एक नई शुरूआत कर रहा हूं. मुझे कोई भी शख्स भारत के किसी भी हिस्से से पौधा लगाते हुए सेल्फी भेज सकता है. ये उनके फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से भेजी जा सकती हैं. जीतने वाले शख्स को वो ब्यूटी और फिटनेस प्रॉडक्ट का हैंपर भेजेंगे'