हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: खेल मंत्री ने किया 12वीं में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित - संदीप सिंह छात्र सम्मान कुरुक्षेत्र

12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर हरियाणा के खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे.

sandeep singh honored children who achieved excellent results in 12th
खेल मंत्री ने किया 12वीं में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित

By

Published : Jul 23, 2020, 2:10 PM IST

कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी में 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने वाले प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इस बार भी लड़कियों ने अपना दबदबा कायम किया है.

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड के बारहवीं के नतीजों में कुरुक्षेत्र की बेटी ने द्वितीय स्थान हासिल करके पूरे जिले का नाम प्रदेश में रौशन करने का काम किया है. इस जिले के टॉप 10 विद्यार्थियों में 7 स्थान बेटियों ने हासिल किए हैं, इसलिए आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है.

खेल मंत्री ने किया 12वीं में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित

ये भी पढ़िए:करनाल: जिस स्कूल में मां है कुक, पिता चपरासी उसी स्कूल की छात्रा ने किया टॉप

संदीप सिंह ने कहा कि सभी अभिभावकों को प्रयास करना चाहिए कि बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा के लिए स्कूलों में भेजा जाए. उन्होंने कहा कि इन 11 विद्यार्थियों में 7 विद्यार्थी उनके हलके से हैं. इन विद्यार्थियों ने ना केवल अपने शिक्षकों और अपने अभिभावकों का नाम रौशन किया है बल्कि उनका भी मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है.

इन विद्यार्थियों ने ये भी साबित कर दिया है कि राजकीय स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों से आगे निकल चुके है, इसलिए विद्यार्थी अपने मेहनत के बल पर कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details