कुरुक्षेत्र: जिले के सैनी समाज भवन में शनिवार को नवनियुक्त बीजेपी जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी का जबरदस्त स्वागत हुआ. अपनी इस तरह से स्वागत देखकर राजकुमार सैनी स्वागत से गदगद हो गए.
राजकुमार सैनी ने कहा कि आज वो समाज के ऋणी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यदि समाज उनके साथ है तो उनका भी दायित्व बनता है कि वह समाज के कृतज्ञ रहे. साथ ही उन्हें अपना कार्य करने वह बुलंदियां छूने में कोई बाधा नहीं आएगी.
कुरुक्षेत्र में सैनी समाज ने नवनियुक्त बीजेपी जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी का किया स्वागत वहीं इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी बोले बीजेपी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी वर्ग या बिरादरी विशेष की पार्टी नहीं है. बीजेपी में सभी 36 बिरादरी के लोगों का सम्मान होता है. वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के आभारी हैं कि उन्होंने सैनी समाज के एक साथी को यह दायित्व सौंपा है. उन्होंने कहा कि यदि समाज का साथ मिल जाए. तो सोने पर सुहागा हो जाता है.
ये भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़ी पानीपत के अचार कारोबारियों की कमर, सेल में भारी गिरावट