हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रेन से यात्रा का है प्लान तो जरूर पढ़ें ये खबर, दर्जनों के रूट बदले तो कई ट्रेनें रद्द - कुरुक्षेत्र जंक्शन

कुरुक्षेत्र जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है जिस वजह से 28 जुलाई तक कई ट्रेनों को रद्द और कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है.

ट्रेनें से यात्रा का है प्लान तो जरूर पढ़े ये खबर, दर्जनों ट्रेनों के रूट में बदलाव तो कई ट्रेनें रद्द

By

Published : Jul 26, 2019, 12:02 AM IST

कुरुक्षेत्र: अगर आप 28 जुलाई तक रेल से यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो यात्रा पर निकलने से ट्रेनों की स्थिति के बारे में पड़ताल जरूर कर लें, क्योंकि कुरुक्षेत्र जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिस वजह से 28 जुलाई तक दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद किया गया है, जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल शुरू होने के बाद ट्रेनों के समय में बचत होगी और प्लेटफार्म पर जगह नहीं मिलने की वजह से ट्रेनों को आउटर पर खड़ा नहीं रहना पड़ेगा.

27 और 28 जुलाई को रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • 64883 कुरुक्षेत्र -अंबाला एमईमयू 27 और 28 जुलाई को रद्द रहेगी.
  • 22429/22430 दिल्ली जंक्शन- पठानकोट -दिल्ली जंक्शन सुपरफास्ट 27 और 28 जुलाई को रद्द रहेगी.
  • 12460/12459 अमृतसर- नई दिल्ली -अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 और 28 जुलाई को रद्द रहेगी.

डायवर्ट की गई ट्रेनें

  • 19717 जयपुर- चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 से 27 जुलाई तक बारास्ता रोहतक- पानीपत- कुरुक्षेत्र- अंबाला होकर चलेगी
  • 19718 चंडीगढ़- जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 26 और 27 जुलाई को अंबाला- कुरुक्षेत्र -पानीपत- रोहतक से होकर चलेगी.
  • 12925 बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस 26 जुलाई को बारास्ता- नई दिल्ली -गाजियाबाद- मेरठ सिटी- सहारनपुर -अंबाला होकर चलेगी.
  • 14732 फाजिल्का- दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस 27 जुलाई को बारास्ता धुरी -जाखल- शकूरबस्ती -दिल्ली जंक्शन होकर चलेगी.
  • 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा -डॉक्टर अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 27 जुलाई को बारास्ता अंबाला- मेरठ सिटी- गाजियाबाद -हजरत निजामुद्दीन होकर चलेगी.
  • 14217 प्रयाग- चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस 27 जुलाई को बारास्ता- खुर्जा- मेरठ- सहारनपुर -अंबाला होकर चलेगी.
  • 18102 जम्मू तवी- टाटानगर मूरी एक्सप्रेस 27 जुलाई को अंबाला- सहारनपुर- मेरठ- खुर्जा होकर चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details