कुरुक्षेत्र:एलएनजेपी अस्पताल में उस समय हाहाकार मच गया, जब अस्पताल के 14 नंबर ओपीडी कमरे के सामने छज्जा भरभरा नीचे गिर गया. लेंटर के नीचे खड़े 5 लोग हादसे में घायल हो गए.
घायलों को उपचार के लिए तुरंत इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया और उपचार किया गया. नई बिल्डिंग बनने के बावजूद भी पुरानी बिल्डिंग में ही ओपीडी की जाती है. इंजीनियरों द्वारा इस बिल्डिंग को कंडम घोषित किया जा चुका है.
नागरिक अस्पताल का गिरा छज्जा
एलएनजेपी अस्पताल की इमारत अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. नई बिल्डिंग बन कर तैयार हो चुकी है फिर भी इसे शिफ्ट नहीं किया गया. शायद ये इमारत उद्घाटन के लिए किसी मंत्री या नेता की राह देख रही है. कंडम हो चुकी इस इमारत में रोजाना लगभग हजारों की संख्या में मरीज आते हैं.
कुरुक्षेत्र नागरिक अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों पर गिरा छज्जा कंडम घोषित करने के बाद भी इसी में ओपीडी की जा रही हैं. लगातार हो रही बारिश से अस्पताल की छतों पर जलभराव होता है और पानी भी टपकता है. आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जब आप बीमार अस्पताल में पड़े हों और बारिश का पानी आपके ऊपर टपके तो आपको कैसा लगेगा?
ये भी पढ़ेंः-अंबालाः जनता के सामने आने चाहिए राष्ट्र विरोधी तत्वों के चेहरे - अनिल विज
जब इस हादसे के बारे में अस्पताल के एसएमओ लज्जाराम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास किसी मरीज के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. जब नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की बात एसएमओ से की गई तो उनका कहना था नई बिल्डिंग में धीरे-धीरे करके शिफ्ट किया जा रहा है.
इस बिल्डिंग रिपेयर के लिए PWD के इंजीनियरों बुलाया गया है. इसकी रिपेयरिंग की जाएगी हालांकि कि इस बिल्डिंग को कंडम घोषित किया जा चुका है फिर भी बार-बार रिपेयर करना शायद किसी हादसे को न्यौता ही देना है.