कुरुक्षेत्र:राज्य के सभी तीर्थ स्थानों को जोड़ने वाली कुरुक्षेत्र की मुख्य सड़क का निर्माणा कार्य शुरू हो गया है. मंगलवार को थानेसर विधानसभा से विधायक सुभाष सुधा ने विधिवत तरीके से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया. पिपली से लेकर यूनिवर्सिटी थर्ड गेट तक इस सड़क को सिक्स लेन बनाया जाएगा.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधायक सुभाष सुधा ने बताया कि इस सड़क के निर्माण पर लगभग 44 करोड़ 23 लाख का बजट खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक बनने वाली सिक्स लेन सड़क शहर की सबसे बेहतरीन सड़क बनेगी. उन्होंने बताया कि इस सड़क के सिविल वर्क पर 40 करोड़ 23 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा.
विधायक ने बताया कि पिछले दो सालों से इस सड़क का निर्माण कार्य रूका रहा. सड़क निर्माण कार्य के दौरान करीब 1600 पेड़ काटे जाने थे. जिसको लेकर एनजीटी परमिशन नहीं दे रहा था. उन्होंने बताया कि दो साल बाद एनजीटी ने परमिशन दिया है. जिसके बाद अब सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन होने के चलते सड़क का निर्माण कार्य में बाधा आ रही थी. लेकिन सरकार से अनुमति मिलने के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.