हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा: कैंटर की चपेट में आए बाइक सवार तीन युवक, एक की मौत, दो घायल - मुर्तजापुर गांव कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र में कैंटर ने बाइक सवार तीन युवकों को चपेट (road accident in kurukshetra) में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

road accident in kurukshetra
कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा

By

Published : Jan 4, 2023, 7:04 AM IST

कुरुक्षेत्र: मंगलवार को मुर्तजापुर गांव कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा (road accident in kurukshetra) हुआ. यहां कैंटर ने बाइक सवार तीन युवकों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. वहीं घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा.

दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जांच अधिकारी ने बताया कि शाम के वक्त उन्हें सूचना मिली थी कि कुरुक्षेत्र पेहोवा रोड (kurukshetra murtajapur village) पर एक्सीडेंट हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो उसमें 21 वर्षीय नवीन नामक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल थे. जिनकी उम्र करीब 16-17 वर्ष है. राहगीरों के द्वारा एंबुलेंस को बुलाया गया. जहां दोनों घायलों को सामुदायिक केंद्र पिहोवा में भेजा गया.

उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उनको पिहोवा के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. जांच अधिकारी ने बताया कि ये तीनों इस्साक गांव में अपनी रिश्तेदारी में आए हुए थे. जो बरोट गांव के रहने वाले थे. अपनी रिश्तेदारी से मिलकर वापस जाते हुए सिंगल रोड होने के कारण उनकी बाइक और कैंटर की आमने-सामने की टक्कर (canter bike collision in kurukshetra) हो गई. ये टक्कर मुर्तजापुर गांव से थोड़ी दूरी पर हुई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा करनाल रेलवे स्टेशन पर जवान की मौत, अपने घर मणिपुर में शादी में शामिल होने जा रहा था वीर बहादुर

कैंटर चालक टक्कर लगने के बाद भी बाइक को घसीटता रहा, कैंटर मुर्तजापुर गांव में जाकर बंद हो गया उसके बाद लोगों ने इस सारी घटना को देखा. फिलहाल आरोपी मौके से फरार हो गया. कैंटर व बाइक दोनों को पुलिस के द्वारा कब्जे में ले लिया गया है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. दोनों घायलों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. जांच अधिकारी ने कहा कि मृतक के परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही उनको संपर्क करके जानकारी दे दी जाएगी और उनके बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details