कुरुक्षेत्र: शनिवार को शाहाबाद कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा (road accident in kurukshetra) हो गया. यहां नेशनल हाइवे पर कार ट्रक में पीछे से जा घुसी. जिसकी वजह से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. खबर है दिल्ली के चार दोस्त मिलकर घूमने के लिए कुल्लू मनाली जा रहे थे. चार में से एक का बर्थडे था. बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए चारों ने कुल्लू मनाली घूमने का प्लान बनाया था.
जैसे ही चारों शाहाबाद कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे (Shahabad Kurukshetra National Highway) पर पहुंचे, तो आग चल चल रहे ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए. जिससे की पीछे आ रही युवकों की कार ट्रक में घुस गई. इस हादसे में बर्थडे ब्वॉय की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है. जांच अधिकारी जियालाल ने बताया कि दिल्ली निवासी युवक का जन्मदिन था.