कुरुक्षेत्र:हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कई दिनों से हरियाणा के अस्पतालों से रेप के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला कुरुक्षेत्र के सरकारी लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल से सामने आया है जहां एक युवती के साथ बलात्कार (kurukshetra hospital rape) किया गया है. महिला वार्ड (स्टाफ नर्स ऑफिस) में अस्पताल के वार्ड अटेंडेंट ने ही युवती के साथ रेप किया है.
पीड़िता ने अपने साथ हुई आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह दवा लेने के लिए स्टाफ नर्स वार्ड में गई थी. जहां घात लगाकर बैठे वार्ड बॉय ने उसे जबरन खींच लिया और लाइट बंद करके उसके साथ बलात्कार किया. वहीं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सारा अग्रवाल ने कहा कि फीमेल वार्ड से उन्हें स्टाफ नर्स ने बताया कि कुछ मामला हो गया और पुलिस जांच के लिए आई है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.