हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली महिला से रेप की कोशिश, बचने के लिए कई किलोमीटर दौड़ी पीड़िता - women kidnapping in kurukshetra

शाहाबाद की रहने वाली एक महिला ने बराड़ा के उगाला गांव निवासी एक व्यक्ति पर उसके साथ छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं.

attempted to rape in kurukshetra

By

Published : Nov 19, 2019, 12:56 PM IST

कुरुक्षेत्र: विधानसभा शाहाबाद की रहने वाली एक महिला ऑर्केस्ट्रा में काम करती है. महिला एक शादी में ऑर्केस्ट्रा में गई हुई थी, जहां पर एक व्यक्ति जिसका नाम पम्मा है, वो भी शादी में मौजूद था. उसने प्रोग्राम में ही महिला के साथ बदसलूकी शुरू कर दी.

महिला को किया किडनैप
पीड़िता आरोपी से बचने के लिए करीब दो किलोमीटर तक पैदल दौड़ी, आरोपी ने उसके पीछे गाड़ी लगा दी और उसे गाड़ी में जबरन डाल लिया और फिर एक सुनसान जगह पर ले गया. जहां पर जाकर उसने पीड़िता के साथ अभद्र व्यवहार किया. महिला के अनुसार आरोपी ने उसके कपड़े तक फाड़ दिया. उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की.

कुरुक्षेत्र में महिला का अपहरण कर रेप करने की कोशिश के मामले पर पुलिस का बयान.

महिला पर दबाव बना रहा आरोपी
पीड़िता का कहना है कि जब अपनी आप बीती सुनाने पुलिस स्टेशन पहुंची तो पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों के साथ मिलकर उस पर समझौते का दबाव बना रही है. पुलिस उसको कह रही है कि जितने पैसे उसे चाहिए मिल जाएंगे पर अपनी शिकायत वापस ले ले. पीड़िता का कहना है कि उसे पैसे नहीं इंसाफ चाहिए.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा कैबिनेट का बड़ा फैसला, लोगों को मिला शराब के ठेके बंद करने का अधिकार

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को महिला ने शिकायत दी थी. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी पीड़िता के 164 के बयान करवाने बाकी हैं, बयान होने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पीड़िता ने जिस पर व्यक्ति पर आरोप लगाया है वो अभी फरार है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details