कुरुक्षेत्र: जिले के थानेसर में 14 नवम्बर 2021 को महिला से बलात्कार (Woman raped in Kurukshetra) करने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस कुरुक्षेत्र ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि दिनांक 14 नवम्बर को थाना शहर थानेसर के अन्तर्गत रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति की मौत करीब 17 साल पहले हो गई थी. 01 अक्तूबर को उसको सैक्टर -7 के बाहर मेन सड़क पर कार सवार एक व्यक्ति ने उनको रोककर राशन कार्ड व आधार कार्ड के बारे में पूछा, उन्होंने उस व्यक्ति को बताया कि उसके पास पीला कार्ड है. महिला ने व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम अमित है.
उसकी तनखाह 2.5 लाख रूपये हैं और वह प्रधानमंत्री स्कीम के तहत गरीबों को प्लाट दिलवाता है. महिला उसकी बातों में आ गई. 05 अक्तूबर महिला को सुन्दरपुर फाटक के पास तीन मंजिला फ्लैट दिखाने के बहाने बुलाया. फ्लैट में बुलाकर महिला के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ बलात्कार किया और जान से धमकी दे हुए कहा कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसको फ्लैट नहीं दिलवायेगा. आरोपी ने महिला से पहले 5 लाख 96 हजार रुपये लिए. इस तरह से उसने कुल 6 लाख रुपये महिला से फ्लैट दिलवाने के नाम पर ले लिए. उसके बाद से आरोपी ने महिला का फोन उठाने बन्द कर दिये.