हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

न्यूजीलैंड दौरे से लौटीं 'वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर' रानी रामपाल, कृष्ण बेदी ने किया स्वागत - घर पहुंची रानी रामपाल का स्वागत कुरुक्षेत्र

न्यूजीलैंड दौरे से लौटीं रानी रामपाल लोगों से मिलने के बाद सीधा अपने पुराने मैदान में पहुंची. वही मैदान जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बहुत बड़ी खुशी का पल है.

Rani Rampal
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल

By

Published : Feb 8, 2020, 8:40 PM IST

कुरुक्षेत्र: पद्म श्री और 'वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर' बनने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल अपने घर शाहाबाद के मारकंडा पहुंच गई हैं. जहां उनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी और खेल मंत्री संदीप सिंह की पत्नी भी मौजूद रहीं.

न्यूजीलैंड दौरे से लौटीं रानी रामपाल लोगों से मिलने के बाद सीधा अपने पुराने मैदान में पहुंची. वही मैदान जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बहुत बड़ी खुशी का पल है. ये वो मैदान है, जहां पर उन्होंने अपने खेल जीवन की शुरुआत की थी.

न्यूजीलैंड दौरे से लौटीं हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल

रानी रामपाल ने कहा कि आज उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है. प्यार पाकर वो बहुत गर्व महसूस कर रही हैं. उन्हें अच्छा लग रहा है कि वो एक ऐसे शहर और प्रदेश से हैं. जहां खेल और हॉकी से लोग प्यार करते हैं.

ये भी पढ़िए:मनोहर सरकार के 100 दिन पर कुमारी सैलजा का तंज, कहा- हरियाणा को दी है घोटालों की सौगात

कौन हैं रानी रामपाल?

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है. वो ये पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय हैं. हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल को हाल ही में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री भी मिला है. रानी भारत के 240 से अधिक मैच खेल चुकी हैं. रानी की अगुआई में ही भारत ने तीसरी बार ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details