कुरुक्षेत्र: बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुहला चीका क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान उनके साथ कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरदार भी जनता से अपने पिता के हक में वोट की अपील करने पहुंची. इसके साथ-साथ कांग्रेस के कद्दावर नेता चौधरी ईश्वर सिंह भी मौजूद रहे.
'राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी सरकार'
मीडिया से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी निर्मल सिंह को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और चुनाव के दौरान जो भी कांग्रेस पार्टी ने वादे किए हैं वो पूरे किए जाएंगे.