हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी सरकार- रणदीप सुरजेवाला - congress

कांग्रेस पार्टी से कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर प्रचार करने के लिए रणदीप सुरजेवाला मैदान में आ चुके हैं. बुधवार को उन्होंने निर्मल सिंह के पक्ष में वोट डालने की अपील की. साथ ही बीजेपी सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस (फाइल फोटो)

By

Published : May 1, 2019, 9:37 PM IST

कुरुक्षेत्र: बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुहला चीका क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान उनके साथ कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरदार भी जनता से अपने पिता के हक में वोट की अपील करने पहुंची. इसके साथ-साथ कांग्रेस के कद्दावर नेता चौधरी ईश्वर सिंह भी मौजूद रहे.

'राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी सरकार'
मीडिया से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी निर्मल सिंह को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और चुनाव के दौरान जो भी कांग्रेस पार्टी ने वादे किए हैं वो पूरे किए जाएंगे.

रणदीप सुरजेवाला ने साधा बीजेपी पर निशाना

'पीएम ने देश को धोखा दिया है'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम ने दो करोड़ रोजगार वाली बात कह कर देश के युवाओं को धोखा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि हमने बीजेपी सरकार से यह कहा था कि 22 लाख पद खाली पड़े हैं. सरकार उन्हें भरने का काम करे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार 1 साल के अंदर सभी पदों को भर देगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि देश में गरीब वर्ग के खाते में 72000 सालाना दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details