कुरुक्षेत्र:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी खेती बचाओ यात्रा को लेकर हरियाणा दौरे पर हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से खास बातचीत की.
सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी का हरियाणा दौरा किसानों और मजदूरों के लिए संघर्ष है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसानों को हिम्मत देने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये दौरा गरीब और दलित वर्ग के लोगों को हिम्मत देने के लिए है.
'कांग्रेस की सरकार बनते ही काने कानून को रद्दी की टोकरी में डाल देंगे' 'कानूनों को फाड़कर रद्दी की टोकरी में डाल देंगे'
एक सवाल के जवाब में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस किसानों और मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ये लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक ये काले कानून खत्म नहीं हो जाएंगे. इस दौरान उन्होंने एक बात और कही कि जिस दिन कांग्रेस की सरकार आ जाएगी उस दिन इन काले कानूनों को फाड़कर रद्दी की टोकरी में डाल देंगे.
'आखिर मोदी जी एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं देते'
बीजेपी ये आरोप लगा रही है कि कांग्रेस किसानों को बरगला रही है. इस पर सुरजेवाला ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि किसानों का बरगलाने और बहकाने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है. सुरजेवाला ने कहा कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी जी एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं देते.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि बिचौलिये खत्म कर दिए. लेकिन किसान तो मंडी तक अपनी फसल लाने में सक्षम नहीं है. आखिर किसान मदरास और कलकत्ता कैसे अपनी फसल ले जाकर बेचेगा. और जब महंगाई 100 फीसदी बढ़ जाएगी, तो आप काला बाजारियों और जमाखोरों का समर्थन दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं-डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मिले कोरोना पॉजिटिव
एक सवाल के जवाब में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि जिन दिन नरेंद्र मोदी कानून में लिख देंगे कि वो न्यनतन समर्थन मूल्य की गारंटी देंगे और अगर कोई उससे कम में फसल खरीदेगा तो उसे सजा होगी. उसी दिन कांग्रेस अपना आंदोलन वापस ले लेगी.