शाहबाद:हरियाणा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला शुक्रवार को शाहबाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा पीएम मोदी के राज में जीडीपी पताल तक जा पहुंची है.
वित्त मंत्री पर सुरजेवाला ने साधा निशाना
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज सभी व्यवस्थाएं बर्बाद हो गई हैं और देश में आर्थिक आपातकाल की हालत है. उन्होंने कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था से प्रति व्यक्ति आय 15 हजार रुपये सालाना तक गिर जाएगी. इस दौरान उन्होंने चुटकी भी ली कि जिस तरह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महोदया ने जीडीपी को गिराया है. अगर उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बना दें तो वह कोरोना को भी मात दे सकते हैं.
देश की अर्थव्यवस्था पर क्या बोले रणदीप सुरजेवाला, देखिए वीडियो केंद्रीय मंत्री रविशंकर है फेसबुक के मेन ऐजेंट
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद फेसबुक के मुख्य एजेंट की भूमिका में है. उन्होंने कहा कि फेसबुक और व्हाट्स ऐप ने माना है कि उसके माध्यम से दुष्प्रचार फैलाया गया. उन्होंने मार्क जुकरबर्ग ने आश्वासन दिया है कि फेसबुक इस सारे मामले की जांच करेगा. उन्होंने केंद्रीय संसदीय समिति से इस प्रकरण की जांच की मांग की.
डॉक्टर्स को पीपीई किट और मास्क बांटते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि पूर्व विधायक अनिल नंतोड़ी व अन्य कांग्रेस के साथियों के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद और हिसार जिले में सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स को पीपीई किट, N95 मास्क, हैंड सैनिटाइजर, सोडियम हाइड्रोक्लोराइड सॉल्यूशन को पुलिसकर्मी और पत्रकारों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-हिसार में नकली घी बनाने वाली दो फैक्ट्री पकड़ी