कुरुक्षेत्र: पिपली से कुरुक्षेत्र मार्ग को जोड़ने वाले रैम्प का काम अधूरा पड़ा है. ये रैंप मोहन नगर फ्लाई ओवर से रेलवे रोड पर उतरना था, लोगों को रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए थानेसर से घूमकर आना पड़ता था. इस रैंप के बनने के बाद लगभग 4 किलोमीटर का फर्क पड़ेगा. जिससे शहर में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.
तय समय पर पूरा नहीं हुआ रैंप का काम
23 मार्च 2019 से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया था. जिसकी पूरा होने की तिथि अधिकारियों ने 30 सितंबर 2019 रखी थी. तय समय पर ये काम पूरा नहीं हुआ. की वजह से इसको बढ़ाकर 1 जनवरी रख दिया गया. उसके बाद भी इस रैम्प का कार्य पूरा नहीं हो सका. बार-बार तारीख बढ़ा दी गई. पर काम वहीं का वहीं है.
3 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत
3 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट को लगभग 9 महीने में काम पूरा होना था. तय वक्त पर काम पूरा नहीं होने की वजह से बार-बार इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. पीडब्लूडी के एसडीओ मामचंद ने बताया कि तकनीकी कमी के चलते प्रोजेक्ट को पूरा करने में थोड़ा समय लगा है.