कुरुक्षेत्र:शाहबाद सहकारी चीनी मिल का 2020-21 के लिए गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ शाहबाद विधायक एवं हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन रामकरण काला ने किया. इस मौके पर हरियाणा शुगर केन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य जसविंदकर खैरा भी पहुंचे. शुगर मिल में पहुंचने पर शुगर फेड के चेयरमैन रामकरण काला को मिल के एमडी वीरेंद्र चौधरी तथा अन्य अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि शाहाबाद सहकारी चीनी मिल अब तक 31 राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुकी है.
इस मौके पर रामकरण काला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मिल द्वारा पेराई सत्र 2020-21 में 80 लाख क्विंटल गन्ना पेराई, 11 प्रतिशत शुगर रिकवरी, 8.80 लाख क्विंटल चीनी सहित 22.00 करोड़ रुपये मूल्य की बिजली निर्यात करने का लक्ष्य रखा गया है.
रामकरण काला ने किया शाहबाद सहकारी चीनी मिल पेराई सत्र 2020-21 का उद्घाटन समय पर किया जाएगा गन्ना किसानों का भुगतान: रामकरण काला
इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी. किसानों को अक्सर शुगर मिल द्वारा भुगतान में देरी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि समय पर किसानों को भुगतान हो. वहीं शुगर मिल द्वारा पेराई तय समय पर चलने से शुगर मिल को भी लाभ होगा.
वहीं इस मौके पर हरियाणा शुगर केन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य जसविंदर खैरा ने कहा कि सरकार ने 10 रुपये भाव में इजाफा कर किसानों को लाभ पहुंचाया है. इसे गन्ना उत्पादक किसानों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि शुगर फेड चेयरमैन ने सरकार के सामने यह मांग रखी थी. जिसे सरकार ने तुरंत मान लिया और हरियाणा भर के गन्ना उत्पादक किसानों को भाव में इस इजाफे का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, योगेश्वर दत्त हारे