हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में दोस्ती की मिसाल बनी तोते और राममूर्ति की जोड़ी, देखने वालों की जुटती है भीड़

राममूर्ति के परिजनों का कहना है कि तोते के साथ उनका प्यार इस कदर बढ़ गया है जब ये तोता थोड़े समय भी लेट हो जाता है तो उन्हें इसकी चिंता होने लगती है.

Ramamurthy and Parrot friendship
कुरुक्षेत्र में दोस्ती की मिसाल बनी तोते और राममूर्ति की जोड़ी

By

Published : Nov 22, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 10:44 PM IST

कुरुक्षेत्र: लोटस ग्रीन सिटी में इन दिनों तोते और राममूर्ति शर्मा की दोस्ती चर्चा की विषय बनी हुई है. राममूर्ति और तोते में प्यार इस कदर बना हुआ है कि आसपास के लोग उनकी दोस्ती को देखने आते हैं.

ये तोता राममूर्ति शर्मा के घर सुबह के वक्त 7 से 8 बजे के बीच निर्धारित समय पर आता है और फिर खाना खाने के बाद यहां से चला जाता है. करीब 1 महीने से सिलसिला जारी है. 1 महीने पहले ये तोता राममूर्ति शर्मा की घर की छत पर बैठ गया था.

कुरुक्षेत्र में दोस्ती की मिसाल बनी तोते और राममूर्ति की जोड़ी, क्लिक कर देखें वीडियो

तब उनके बच्चों ने तोते को खाने के लिए कुछ बिस्किट दे दिए थे. उसके बाद ये तोता रोजाना यहां आने लगा. राममूर्ति शर्मा ने ये भी बताया कि जब कोई घर के बाहर नहीं होता तो ये तोता गेट पर बैठकर जोर जोर से चिल्लाने लगता है. इसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के सभी सदस्य बाहर निकल आते हैं.

ये भी पढ़ें- 25 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट, शुरू हुई शादी के पहले की रस्में

खाना खाने के बाद तोता यहां से चला जाता है. परिजनों का कहना है कि तोते के साथ उनका प्यार इस कदर बढ़ गया है जब ये तोता थोड़े समय भी लेट हो जाता है तो उन्हें इसकी चिंता होने लगती है. ऐसे में सभी सदस्य इस की तलाश के लिए निकल पड़ते हैं.

Last Updated : Nov 22, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details