हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी, राकेश टिकैत भी रहेंगे मौजूद - kurukshetra news

कुरुक्षेत्र के गुमथला गांव में किसानों की महापंचायत होगी. इस किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई बड़े किसान नेता यहां पहुंचेंगे. इस दौरान यहां भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

rakesh-tikait-will-reach-in-gumthala-kisan-maha-panchayat
rakesh-tikait-will-reach-in-gumthala-kisan-maha-panchayat

By

Published : Feb 9, 2021, 10:37 AM IST

कुरुक्षेत्र: आज जिले के गुमथला गांव में किसानों की महापंचायत होगी. इस किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई बड़े किसान नेता यहां पहुंचेंगे. किसानों ने कहा कि आज होने वाली इस महापंचायत में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे.

पिहोवा कृषि कानूनों को लेकर सिंघु ,टिकरी, गाजीपुर बॉर्डरों सहित देश के विभिन्न स्थानों पर किसानों की ओर से चल रहे आंदोलनों को तीन महीने होने वाले हैं. इसके बावजूद किसानों व सरकार के बीच गतिरोध जारी है. समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है. किसान कृषि कानूनों को रद्द करवाने की जिद्द पर है. जबकि सरकार संशोधन करने पर अड़ी हुई है.

कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी

काफी संख्या में किसानों की जाने जा चुकी है. आंदोलन के चलते 26 जनवरी को दिल्ली में उपद्रव भी हो चुका है, काफी लोगों पर मामले दर्ज हुए हैं. गिरफ्तारी के लिए सरकार ने इनाम भी रखा. अब किसान महापंचायतों के माध्यम से किसान संयुक्त मोर्चा के सदस्य लोगों के बीच आंदोलन के लिए समर्थन जुटा रहे हैं.

आज गांव गुमथला में किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत में पहुंच रहे हैं. तैयारियों को लेकर किसानों ने कहा कि इस महापंचायत में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे. उत्साह को देखकर महापंचायत में किसानों की तादाद का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है. उत्साह से लगता है शायद जगह ही कम पड़ जाए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया

किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा इस कार्यक्रम में हरियाणा व पंजाब के किसानों की अलग अलग जत्थेबंदियों के पदाधिकारी भी पहुंचकर अपने विचार रखेंगे. हरियाणा पंजाब से युवा किसानों में से 300 वालंटियर अपनी ड्यूटी निभाएंगे. लगभग 100 युवा दिन रात ड्यूटी दे रहे हैं. इस महापंचायत में किसान आंदोलन को कैसे मजबूत किया जाए उस पर भी चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details