कुरुक्षेत्र: आज जिले के गुमथला गांव में किसानों की महापंचायत होगी. इस किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई बड़े किसान नेता यहां पहुंचेंगे. किसानों ने कहा कि आज होने वाली इस महापंचायत में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे.
पिहोवा कृषि कानूनों को लेकर सिंघु ,टिकरी, गाजीपुर बॉर्डरों सहित देश के विभिन्न स्थानों पर किसानों की ओर से चल रहे आंदोलनों को तीन महीने होने वाले हैं. इसके बावजूद किसानों व सरकार के बीच गतिरोध जारी है. समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है. किसान कृषि कानूनों को रद्द करवाने की जिद्द पर है. जबकि सरकार संशोधन करने पर अड़ी हुई है.
काफी संख्या में किसानों की जाने जा चुकी है. आंदोलन के चलते 26 जनवरी को दिल्ली में उपद्रव भी हो चुका है, काफी लोगों पर मामले दर्ज हुए हैं. गिरफ्तारी के लिए सरकार ने इनाम भी रखा. अब किसान महापंचायतों के माध्यम से किसान संयुक्त मोर्चा के सदस्य लोगों के बीच आंदोलन के लिए समर्थन जुटा रहे हैं.