हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम के आंदोलनजीवी बयान पर राकेश टिकैत का हमला, बोले- ये आंदोलनकारियों का अपमान - rakesh tikait haryana kisan mahapanchayat

राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में कहा कि किसान की पगड़ी में हाथ डाला जाएगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राकेश टिकैत ने कहा कि ये लड़ाई किसानों की जमीन की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि किसान 10 दिन खेत में रहेगा तो 5 दिन आंदोलन में जाएगा.

rakesh tikait kisan mahapanchayat
rakesh tikait kisan mahapanchayat

By

Published : Feb 9, 2021, 4:50 PM IST

कुरुक्षेत्र:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने हजारों की संख्या में मौजूद किसानों को संबोधित किया. मंच से ही राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में किसानों की संख्या को और बढ़ाना होगा.

राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में कहा कि किसान की पगड़ी में हाथ डाला जाएगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब ये सिर्फ किसानों का आंदोलन नहीं है. ये पूरे देश का आंदोलन बन चुका है. मंच से ही राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए खाप पंचायतों से समर्थन मांगा.

पीएम के आंदोलनजीवी बयान पर राकेश टिकैत का हमला, देखें वीडियो

पीएम के बयान पर भड़के टिकैत

राकेश टिकैत ने पीएम मोदी को भी आड़े हाथों लिया. राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में कह रहे हैं कि ये परजीवी हैं. तो मैं पूछता चाहता हूं कि भगत सिंह जिन्होंने कितने सारे आंदोलन किए वो परजीवी थे, आजादी की लड़ाई में कितने परिवार शहीद हुए वो परजीवी थे या किसान आंदोलन में जिन किसानों ने जान गंवाई वो परजीवी हैं.

ये भी पढ़ें-सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव रखा

राकेश टिकैत ने कहा कि ये लड़ाई किसानों की जमीन की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की धरती क्रांति की धरती है. यहां से जितने भी लोग आए सब क्रांतिकारी हैं. उन्होंने कहा कि आपको अपने लिए नहीं आने वाली पीढ़ियों के लिए आंदोलन करने पड़ेंगे. 77 दिन हो गए सरकार नहीं सुन रही. मनोबल तोड़ने की कोशिश हुई, उसमें भी सरकार कामयाब नहीं हुई.

'किसानों के खिलाफ साजिश रची जा रही है'

राकेश टिकैत ने कहा कि ये लोग पंजाब और हरियाणा को तोड़ने की कोशिश करेंगे, हिंदू और मुस्लिम को तोड़ने की कोशिश करेंगे, सिख और नॉन सिख को तोड़ने की कोशिश करेंगे, बड़े किसानों और छोटे किसानों को तोड़ने की कोशिश करेंगे. ये बहुत बड़ी साजिश किसानों के खिलाफ रची जा रही है.

'किसान 10 दिन खेत में रहेगा तो 5 दिन आंदोलन में जाएगा'

राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन को तोड़ने की कोशिश हुई, लेकिन हम अभी भी बरकरार हैं. हमने पहले भी कहा है हमारा पंच भी वही होगा और मंच भी वही होगा. अगर सरकार को दोबारा से बात करनी है तो जैसे पहले की थी वैसे ही करे. सरकार गलतफहमी में ना रहे कि किसान वापस चला जाएगा. किसान का एक पैर खेत में और एक पैर आंदोलन में रहेगा. किसान 10 दिन खेत में रहेगा तो 5 दिन आंदोलन में जाएगा.

ये भी पढे़ं-राकेश टिकैत पर सीएम का बड़ा हमला, कहा- यूपी में जाकर किसानों को समझाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details