कुरुक्षेत्रःराजकुमार सैनी ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि पिछड़े वर्ग के पिछड़ेपन के लिए जितनी कांग्रेस जिम्मेदार हैं, उतनी बीजेपी भी है.
नौकरियों को लेकर राजकुमार सैनी का बीजेपी सरकार और कांग्रेस पर हमला - lurukshetra news
राजकुमार सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने 52 प्रतिशत लोगों को 10 प्रतिशत नौकरियों तक सीमित रखा और यही काम पिछले 5 साल में बीजेपी ने भी किया है.
'कांग्रेस ने पीछे किया और बीजेपी ने भी'
राजकुमार सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने 52 प्रतिशत लोगों को 10 प्रतिशत नौकरियों तक सीमित रखा और यही काम पिछले 5 साल में बीजेपी ने भी किया है. उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाते हुए कहा कि समुदाय विशेष के 5 मुख्यमंत्रियों ने केवल अपने लोगों को नौकरियों में रखा.
फिर उठाया जाट आरक्षण का मुद्दा
जाट आरक्षण के मुद्दे को लेकर राजकुमार सैनी एक बार फिर बीजेपी पर हमलावर दिखे. उनका कहना था कि बीजेपी जाट समुदाय की तरफ से केस लड़ने वाले वकीलों की फीस वहन कर रही है और हम खुद के पैसे से केस लड़ रहे हैं.