कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र-जींद रेलवे ट्रैक, जिसने शहर को दो हिस्सों में बांट दिया था. जिसकी वजह से शहरवासियों को हर रोज जाम से दो-दो हाथ होना पड़ता था. अब उस रेलवे ट्रैक को खत्म कर एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. विधायक सुभाष सुधा ने फोन के जरिए ये जानकारी दी है.
शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट एलिवेटेड रेल ट्रैक के डिजाइन पर रेलवे मंत्रालय ने मोहर लगा दी है. पांच किलोमीटर लंबे और 225 करोड़ के प्रोजेक्ट का अगले महीने टेंडर किया जाएगा. मार्च में होली के आसपास इसका काम शुरू कराने का लक्ष्य रखा गया है. ट्रैक का डिजाइन हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने तैयार किया है. इसे अमलीजामा पहनाते ही शहर में सरकार की बड़ी उपलब्धि होगी.
केंद्र सरकार ने दी डिजाइन को मंजूरी
विधायक सुभाष सुधा ने फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि हरियाणा रेल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से नियुक्त की गई एजेंसी ने सॉइट टेस्टिंग करवाई थी. इस सॉइल टेस्टिंग को सरकार ने पास कर दिया है. वहीं एलिवेटेड रेल ट्रैक का डिजाइन तकनीकी टीम की ओर से तैयार किया गया था उस डिजाइन को भी केंद्र सरकार के रेलवे मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.