कुरुक्षेत्र: यूरिया खाद की किल्लत किसानों के जी का जंजाल बनती जा रही है. यूरिया की कमी के चलते किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होते जा रहे हैं. इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे भी है जो यूरिया की कालाबाजारी में जुटे हुए है. ताजा मामला कुरुक्षेत्र के पिहोवा से सामने आया है. यहां कृषि विभाग और पुलिस की टीम ने एक खाद एजेंसी पर छापेमारी (raid on fertilizer shop in kurukshetra) की. मौके पर लगभग 300 के करीब यूरिया खाद के बैग बरामद हुए.
एसडीओ एग्रीकल्चर मनीष वत्स ने बताया कि एक खाद एजेंसी पर किसान ने कालाबाजारी करने का आरोप लगाया था. सूचना पाते ही सोमवार रात को ही हमारे विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे थे. खाद के बैग जिस गोदाम में पड़े थे उसका ताला मार कर चाबी अपने पास रख ली थी. उसके बाद आज सुबह उसका निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं. फिलहाल लगभग 300 के करीब खाद के बैग मिले हैं. अभी इनको चेक किया जाएगा कि बरामद की गई खाद एजेंसी के लाइसेंस में है या नहीं. अगर लाइसेंस में नहीं मिले तो एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस समय खाद की कालाबाजारी करना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. क्योंकि हम चाहते हैं कि कोई भी यूरिया खाद को स्टॉक ना करें ताकि सभी किसानों को भरपूर मात्रा में खाद मिलता रहे. अगर कोई ऐसा करता हुआ जिले में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.