कुरुक्षेत्र:देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना के चलते राहुल गांधी ने बंगाल दौरा रद्द कर दिया है.इस मसले पर कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा का कहना है कि राहुल गांधी ने देश हित में बंगाल दौरा रद्द कर दिया है.साथ ही अशोक अरोड़ा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश हित में लिए गए निर्णय से सभी नेताओं को सीख लेनी चाहिए.
अशोक अरोड़ा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी दूसरों को नसीहत दे रही है. खुद बीजेपी उन बातों का पालन नहीं कर रही. इसलिए बीजेपी को भी अपने कार्यक्रमों पर रोक लगाकर लोगों को अच्छा संदेश देने की कोशिश करनी चाहिए.