कुरुक्षेत्र: कृषि कानून के विरोध में राहुल गांधी की ओर से की जा रही 'खेती बचाव यात्रा' कुछ ही देर में कुरुक्षेत्र से होते हुए हरियाणा में प्रवेश करने जा रही है. राहुल गांधी पंजाब-हरियाणा के क्यूकर बॉर्डर से होते हुए कुरुक्षेत्र में एंट्री करेंगे. बॉर्डर पर पुलिस की ओर से कड़ी व्यवस्था की गई है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं.
गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर यात्रा कर पंजाब के रास्ते हरियाणा पहुंचने वाले हैं. वहीं हरियाणा सरकार ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि राहुल गांधी को जुलूस के साथ हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
यहां से हरियाणा में एंट्री करेंगे राहुल गांधी, इंतजार में कांग्रेस कार्यकर्ता कुरुक्षेत्र में होंगी राहुल गांधी की जनसभाएं
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के देवीगढ़ से होते हुए क्यूकर बॉर्डर से कुरुक्षेत्र के पिहोवा में प्रवेश करेंगे. उसके बाद पिहोवा की अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद थानेसर विधानसभा के गांव ज्योतिसर में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़िए:Live Updates: कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी का इंतजार कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता
बता दें कि, कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए राहुल गांधी का हरियाणा दौरा सिर्फ एक दिन का ही रखा है. उनकी 'खेती बचाओ यात्रा' पिहोवा से शुरू होकर पीपली में खत्म होगी. यात्रा को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी के दौरे में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं होंगे. अगर नियमों की पालना नहीं हुई तो इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आयोजक के खिलाफ धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.