हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस की सरकार आने पर कृषि कानून को उखाड़ फेकेंगे- राहुल गांधी - rahul gandhi rally thanesar kurukshetra

राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि हम आंदोलन करेंगे और इन कानूनों को बदल देंगे. अगर इस सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हमारी सरकार आने पर कानून रद्द कर दिए जाएंगे.

rahul gandhi comments to dismiss agriculture law
कांग्रेस की सरकार आने पर कृषि कानून को उखाड़ फेंकेंगे- राहुल गां

By

Published : Oct 6, 2020, 10:32 PM IST

कुरुक्षेत्र:केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानूनों पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. पहले दिन से ही कांग्रेस और कुछ सामाजिक संगठन इन तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. अब विदेश से लौटने के बाद राहुल गांधी ने इन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब से खेती बचाओ यात्रा शुरू की. इसी खेती बचाओ यात्रा ने 6 अक्टूबर को पंजाब की ओर से कुरुक्षेत्र के क्यूकर बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश किया.

राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र के पिहोवा और थानेसर में रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है. लोगों के हर रोज रोजगार छीने जा रहे हैं और ऊपर से ला दिया ये कृषि कानून. इस नए कृषि कानून से देश में बड़ी संख्या में लोगों को बेरोजगार कर देंगे.

कांग्रेस की सरकार आने पर कृषि कानून को उखाड़ फेकेंगे- राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोगों की खेती बचानी है. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी आप पर जो कानून लगा रहे हैं, वो इनके बस की नहीं है. हम आंदोलन करेंगे और इन कानूनों को बदल देंगे. अगर फिर भी इन्होंने नहीं बदले तो हमारी सरकार आने पर इन कानूनों को उठाकर फेंक देंगे.

ये भी पढ़ें:-PM मोदी पर बरसे राहुल गांधी, बोले- हमारी सरकार होती तो चीन को उठाकर फेंक देते बाहर

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नोट बंदी से किसको नुकसान हुआ? अंबानी को नुकसान हुआ. अडानी को नुकसान हुआ. किसी भी पैसे वाले का नुकसान नहीं हुआ. इससे सिर्फ किसान, मजदूर और आम लोगों को नुकसान हुआ. क्योंकि लाइन में सिर्फ आम लोग खड़े थे. पीएम ने काले धन के खिलाफ बात की और सभी का पैसा ले लिया और फिर इस पैसे से अमीरों को फायदा पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details