कुरुक्षेत्र:शहर के बीचो बीच से गुजरने वाली मुख्य सड़क करीब डेढ साल से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही थी. कई बार सड़क का निर्माण शुरू किया गया, लेकिन खत्म होने से पहले ही उसे रोक दिया गया, लेकिन अब जब बरसात जारी है तो इस मौसम में पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क की मरम्मत याद आ गई है.
पिछले डेढ़ साल से जो सड़क निर्माण की राह देख रही थी उसे अब जाकर शुरू किया गया है. पिछले 2 महीनों में सड़क निर्माण की रफ्तार शहर से भी धीमी थी, लेकिन अचानक जब मानसून आया तो इसकी रफ्तार तेज हो गई और 6 किलोमीटर लंबी सड़क को उखाड़ कर फेंक दिया गया.
मानसून में जागा PWD विभाग, याद आया डेढ़ साल से अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सड़क आए दिन किसी न किसी हादसे का सबब बन रही है और पिछले डेढ़ साल से सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सड़क के किनारे बनी दुकानों पर अब ग्राहक भी आना पसंद नहीं करते हैं और अब मानसून में सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया है. अगर ये सड़क मानसून में बनती है तो ये कितने दिन चलेगी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
ये भी पढ़िए:अवैध रूप से बनाया गया एम्बिएंस मॉल! हाई कोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश
स्थानीय लोगों ने कहा कि जब लॉकडाउन था तब विभाग ने सड़क निर्माण के बारे में नहीं सोचा, लेकिन अब जब सड़कों पर गाड़ियां चल रही हैं और बारिश लगातार हो रही है तो ऐसे में विभाग को निर्माण शुरू करने से पहले दोबार जरूर सोचना चाहिए था.