कुरुक्षेत्र: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में कुरुक्षेत्र एंटी नारकोटिक सैल ने पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर योजनाबद्ध तरीके से प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का आरोप है. तीनों की पहचान कॉन्स्टेबल मनजीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, प्रदीप उर्फ सनी पुत्र अवतार सिंह व सुखपाल उर्फ राज पुत्र नाथू राम निवासी जिला पटियाला, पंजाब के रूप में हुई है. ये जानकारी उप पुलिस अधीक्षक अपराध नरेन्द्र सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि दिनांक 22 जून 2021 को कुलदीप कौर पत्नी सन्दीप सिंह वासी मोहाली ने थाना सदर पेहवा पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि वह अपने पति संदीप सिंह के साथ वर्ष 2008 से मोहाली में रहती है. उसके पति की गांव मे खेती बाड़ी के साथ-साथ आढ़त की दुकान व मोहाली में प्रोपर्टी डीलर का भी काम है. 21 जून 2021 को उसके पति के पास उसके दोस्त मनजीत सिंह का फोन आया.
पैसे लेने की बात कहकर प्रॉपर्टी डीलर गया था घर से बाहर
उसके पति ने उससे कहा कि उसने मनजीत सिंह से पेमेंट लेनी है और वह उसके साथ जा रहा है. उसी दिन उसका पति मनजीत सिंह से मिलने के लिए चला गया. उसकी अपने पति के साथ फोन पर बात हुई जिसमें उसने कहा कि वह मनजीत को उसके गांव में छोड़कर पटियाला के एक होटल में रुका हुआ है. 22 जून को भी उसकी उसके पति के साथ कई बार फोन पर बातचीत हुई. वहीं 23 जून को जब उसने अपने पति को फोन किया तो मनजीत सिंह ने बातचीत की और कहा कि संदीप थोड़े घबराये हुये हैं और फिर फोन काट दिया.
गांव बोधनी नहर के पास अपनी ही कार में मृत मिला
उसके बाद से उसके पति का फोन बंद था. जब उसका पति घर नहीं पंहुचा तो उसने मनजीत के पास फोन करके उसके पति के बारे में पूछा तो मनजीत ने उसको बताया कि संदीप तो शाम को ही चला गया था. उसके बाद उसके पास पोन आया कि उसका पति संदीप सिंह गांव बोधनी नहर के पास अपनी गाड़ी में मृत अवस्था में पड़ा है. वह अपने परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंची. महिला के बयान पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच एंटी नारकोटिक सैल को सौंपी गई.