हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ब्रह्मसरोवर की महाआरती में पहुंचे पूंडरी विधायक, बोले- गीता के उपदेशों से जीवन सफल होता है - गीता के उपदेश कुरुक्षेत्र

ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तम पुरा बाग में पूंडरी विधायक रणधीर गोलन महाआरती में पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर गीता महोत्सव मनाया जाता है इससे आने वाली पीढ़ी को हमारे इतिहास के बारे में पता चलेगा.गीता एक पवित्र ग्रंथ है जिसका पूरे विश्व के अंदर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

pundari mla at braham sarovar in international geeta mahotsav
ब्रह्मसरोवर की महाआरती में पहुंचे पूंडरी विधायक

By

Published : Nov 30, 2019, 12:05 AM IST

कुरुक्षेत्र: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तम पुरा बाग में पूंडरी विधायक रणधीर गोलन महाआरती में पहुंचे. इस पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से आने वाली पीढ़ी को इतिहास की जानकारी मिलेगी.

विधायक रणधीर गोलन ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता में संसार की हर समस्या का समाधान निहित है. इसलिए अपने तमाम समस्याओं के समाधान और देश की स्मृद्घि के लिए गीता के श्लोकों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए. जो व्यक्ति गीता के उपदेशों को धारण करेगा वह अपना जीवन सफल बना लेगा.

ब्रह्मसरोवर की महाआरती में पहुंचे पूंडरी विधायक, देखिए वीडियो

'गीता का पूरे विश्व में प्रचार किया जा रहा है'
विधायक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव गीता का उपदेश भगवान श्री कृष्ण ने दिया था. एक ऐसा संदेश जिसको लेकर आज विश्व स्तर पर गीता जयंती के रूप में मना रहे है. हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब से मुख्यमंत्री बने हैं, उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर इसे मनाने का कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर गीता महोत्सव मनाया जाता है इससे आने वाली पीढ़ी को हमारे इतिहास के बारे में पता चलेगा.गीता एक पवित्र ग्रंथ है जिसका पूरे विश्व के अंदर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में एक जनवरी से डीजल के ऑटो होंगे बैन, प्रशासन ने तैयार किया रोडमैप

आरती में भाग लेने से दैविय ऊर्जा मिलती है- विधायक
उनका कहना है कि पवित्र ब्रहमसरोवर की महाआरती में भाग लेने से शरीर को नई दैविय ऊर्जा मिलती है. आरती के दौरान इस दैविय उर्जा को हम अपने अंदर महसूस कर सकते है और यह दैविय उर्जा शरीर को पॉजीटिव रिर्चाज करती है. इसलिए सभी को इस महाआरती में भाग लेकर अपने शरीर को इस दैविय उर्जा से रिचार्ज करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन 23 नवम्बर से किया जा रहा है और इस महोत्सव के कार्यक्रम 10 दिसम्बर तक चलेंगे. इस महोत्सव में प्रत्येक दिन महाआरती का आयोजन करना एक बहुत बड़ा काम है. इस महाआरती में रोजाना गणमान्य व्यक्ति और आम नागरिक भाग ले रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details