कुरुक्षेत्र:केंद्र सरकार के बाद अब हरियाणा सरकार वर्ष 2020-2021 का बजट पेश करने जा रही है. हरियाणा सरकार के आने वाले इस बजट से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. हरियाणा के सबसे बड़े पर्यटक स्थल कुरुक्षेत्र की जनता इस बजट को लेकर क्या उम्मीदें हैं, जानने के लिए धर्म नगरी कुरुक्षेत्र की जनता से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की जनता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि किसी प्रदेश के बजट को लेकर वहां की रहने वाली जनता को आने वाले बजट से काफी उम्मीदें होती हैं. बजट मध्यवर्ग और निम्न वर्ग के लोगों को देखकर बनाना चाहिए.
धर्मनगरी की हरियाणा बजट से उम्मीद, देखें वीडियो कुरुक्षेत्र पर्यटन के लिए अलग से बजट की मांग
जिस प्रकार कुरुक्षेत्र जिला हरियाणा प्रदेश का एक सबसे बड़ा पर्यटक स्थल है. देश-विदेश से यहां पर्यटक आते हैं. हरियाणा सरकार को चाहिए कि इस धार्मिक स्थल को अधिक बजट देना चाहिए, ताकि यहां सड़कों की जो खस्ताहालत है, उसको दुरुस्त किया जा सके. हर जगह यात्रियों के लिए मानचित्र बनाए जाएं. हरियाणा प्रदेश के इस बड़े पर्यटक स्थल को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर लेकर जाया जा सके.
ये भी पढे़ं-हरियाणा बजट 2020, जानिए क्या है यमुनानगर की महिलाओं की उम्मीदें
सड़क के सुधार के लिए उठी मांग
कुरुक्षेत्र में आने वाले सभी पर्यटक टूटी सड़कों को लेकर भी काफी निराश होते हैं. बड़ा धार्मिक स्थल होने के बाद भी यहां की सड़कों की खस्ताहालत है. सरकार अगर पर्यटक नगरी होने के नाते यहां बजट अधिक देती है, तो कहीं ना कहीं शहर का सुधार होगा. पर्यटक भी यहां अधिक पहुंचेंगे और यहां रहने वाले स्थानीय लोगों को इसका लाभ होगा.