कुरुक्षेत्र:रविवार को प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने कुरुक्षेत्र में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर प्राइवेट स्कूलज़ वेलफेयर एसोसिएशन कुरुक्षेत्र की तरफ से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन के समक्ष बोर्ड से सम्बंधित अपनी समस्याएं, मांगे व विचार रखे.
प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को किया सम्मानित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन जगबीर सिंह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने कुछ मांगे रखी हैं. जैसे सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड में कंपार्टमेंट हो. जिसको उन्होंने मान लिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा बोर्ड ने बच्चों को फेल करना छोड़ दिया है, लेकिन अगर कोई बच्चा फेल हो गया हो. तो उसका साल बर्बाद ना हो. इसके लिए उन्होंने कंपार्टमेंट परीक्षा लेने की मांग को मान लिया है.
वहीं ऑनलाइन पढ़ाई के सवाल पर बोले की ऑनलाइन पढ़ाई होने के बावजूद भी रिजल्ट 80 फीसदी है. जो की काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि कंपार्टमेंट विषय पर चर्चा की जाएगी. जिसमें दो विषय में कंपार्टमेंट देना उनकी प्राथमिकता होगी. वही कोरोना महामारी के चलते अभिभावकों की अनुमति से ही स्कूल खोले जा सकते हैं और 25 फीसदी टीचर स्कूलों में बुलाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:IPL 2020 का शेड्यूल हुआ जारी, CSK और MI के बीच होगा पहला मुकाबला