हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने खोला मोर्चा, सोमवार को करेंगे भूख हड़ताल - कुरुक्षेत्र प्राइवेट स्कूल न्यूज

सरकार ने करोना संक्रमण के चलते पहली से आठवीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है. ऐसे में सरकार के फैसले के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है.

haryana school closure news, हरियाणा स्कूल बंद न्यूज
सरकार के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने खोला मोर्चा

By

Published : Apr 10, 2021, 8:38 PM IST

कुरुक्षेत्र:स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ निजी स्कूल आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. निजी स्कूल संचालकों ने फैसला किया है कि वो सोमवार को धरना देंगे और भूख हड़ताल करेंगे. स्कूल संचालकों का कहना है कि सरकार को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए.

निजी स्कूल संचालक निशी गुप्ता का कहना है कि कोचिंग सेंटर खुले हैं, घर-घर ट्यूशन चल रही है. उससे भी तो समस्या होती है, वहां क्यों नहीं कार्रवाई की जा रही. एक अन्य स्कूल संचालक विपिन शर्मा ने कहा कि ऑन लाइन स्टडी उतनी प्रभावी नहीं है, जितनी ऑनलाइन स्टडी प्रभावी होती है. उन्होंने कहा कि अभिभावक भी चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो, जिसे लेकर धरने के साथ साथ भूख हड़ताल का निर्णय लिया गया है.

सरकार के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने खोला मोर्चा, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-सरकारी आदेश के खिलाफ निजी स्कूलों की बगावत, सोमवार से खोलेंगे स्कूल, नहीं होने देंगे बोर्ड परीक्षा

स्कूल संचालक विपिन शर्मा ने कहां कि ऑनलाइन स्टडी उतनी प्रभावी नहीं है. जितनी ऑनलाइन स्टडी प्रभावी होती है. उन्होंने कहा कि अभिभावक भी चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो, जिसे लेकर धरने के साथ-साथ भूख हड़ताल का निर्णय लिया गया है.

ये पढ़ें-हरियाणा में स्कूल किए गए बंद, लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने पर सीएम का बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details