कुरुक्षेत्र:कल पूरे देश में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. कुरुक्षेत्र की जेल में भी ये दिवस मनाया जाएगा. जेल प्रशासन इस दिवस को कैदियों के साथ मिलकर मनाएगा. कैदियों के बीच इस दिवस को मनाने का मकसद उनके अंदर देशभक्ति की भावना को जगाना है.
जेल के कैदी भी मनाएंगे गणतंत्र दिवस
दरअसल कुरुक्षेत्र की जेल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा कैदियों के अंदर देशभक्ति की भावना को कायम करना मुख्य उदेश्य रहेगा.
जेल में कैदी भी मनाएंगे गणतंत्र दिवस, देखें वीडियो जेलर संजय सिंह ने बताया कि जेल में गणतंत्र दिवस कैदियों की मानसिकता बदलने के लिए और देशभक्ति का जज्बा कायम करने के लिए सांस्कृतिक व देशभक्ति के कार्यक्रम कराए जाएंगे. जेलर ने बताया कि जेल के अंदर कुछ खेल प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी.
ये भी जाने- गणतंत्र दिवस: पंचकूला में अनिल विज करेंगे ध्वजारोहण, शहर में 400 पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती
उन्होंने बताया कि इस तरह के खेल प्रतियोगिताएं और सास्कृंतिक कार्यक्रम का उद्देश्य कैदियों की एक मानसिकता बदलने की कोशिश होगी. कैदियों को सजा न देकर सुधारना है, ताकि अगर वे जेल से बाहर जाए तो दोबारा अपराध न करें.