हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जुलाई से डाक विभाग चलाएगा जागरुकता अभियान, बैंक की तरह सुविधा दे रहे डाकघर - दर्पण डिवाइस

डाक विभाग डिजिटल इंडिया के तहत खुद की ऑनलाइन सेवाओं के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए एक जुलाई से डाक विभाग जागरुकता अभियान शुरू कर रहा है. लोग डाकघर का प्रयोग बैंक की तरह कर सकते हैं.

डाक विभाग (डिजाइन फोटो)

By

Published : Jun 29, 2019, 5:42 PM IST

कुरुक्षेत्र: डिजिटल इंडिया अभियान के तहत डाकघर में उपलब्ध सुविधाओं को सर्वसाधारण तक सुगमता से पहुंचाने के लिए आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक डाक विभाग एक विशेष जागरुकता अभियान चलाएगा. कुरुक्षेत्र के डाकपाल सुरिंदर कौशिक ने बताया कि डाक विभाग का मकसद आम आदमी के धनवृद्धि लक्ष्य को सुरक्षित ढंग से पूरा करने में सहयोग करना है.

क्लिक कर देखें विडियो

डिजिटल इंडिया के तहत डाक विभाग ने अपने पूरे सिस्टम को आधुनिक बना दिया है. ग्रामीण डाकघरों को दर्पण डिवाइस के माध्यम से सुसज्जित कर ग्रामीण क्षेत्र में कोर-बैंकिंग सेवाओं को मजबूत किया है. जुलाई माह के दौरान चलने वाले विशेष जागरूकता अभियान के तहत डाक विभाग का लक्षय जनता को डिजिटल लेनदेन में सक्षम बनाकर, डिजिटल इंडिया में योगदान देने के लिए सक्षम बनाना है.

डाकघर में 50 रुपये में खाता और 100रु. में एटीएम सुविधा

डाक विभाग में मात्र पचास रुपए से बचत खाता खोला जा सकता है. चार प्रतिशरत ब्याज भी मिलता है. साथ ही 100रु. में खाता खोलकर बिना शुल्क एटीएम लिया जा सकता है. जिसका कोई सालाना मेंटेनेंस चार्ज नहीं लगता है. डाकघर में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध है.

मोबाइल लिंक कर लें मिनट-2-मिनट अपडेट

डाक विभाग का सम्पूर्ण सिस्टम कम्प्युटरीकृत (सीबीएस) होने से डाकघर सुकन्या खाता, पी॰पी॰एफ॰ खाता, आर॰डी॰ एवं डाक बचत खाते में सीबीएस के माध्यम से कभी भी-कहीं भी जमा और निकासी की जा सकती है.
डाक विभाग द्वारा अपने साइलेंट खातों के ग्राहकों को विभाग से वापस जोड़ने और ग्राहकों के खातों को उनके मोबाइल से जोड़ने का बीड़ा उठाया है. मोबाइल नंबर को खातों से जोड़ने से ग्राहकों को उनके खातो में होने वाले प्रत्येक जमा और निकासी लेनदेन की सूचना उनके मोबाइल पर बिना शुल्क प्राप्त हो पाएगी. वहीं ग्राहक अपने मोबाइल को ही अपने पर्स के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details