गणतंत्र दिवस 2023: मंत्री संदीप सिंह ने किया ध्वजारोहण, स्टेज के पास पहुंचकर महिला ने किया विरोध, घसीट कर ले गई पुलिस कुरुक्षेत्र: गणतंत्र दिवस 2023 पर कुरुक्षेत्र में कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान खाप पंचायतों ने संदीप सिंह का विरोध किया. दुहन खाप से महिला स्टेज के पास पहुंच गई और संदीप सिंह का विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मौक पर महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया और विरोध कर रही महिला को घसीट कर कार्यक्रम स्थल से दूर ले गए. इसके पास विरोध कर रही महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
पहले ही खाप पंचायतों ने संदीप सिंह के विरोध का ऐलान किया था. जिसे देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से पहले बेरिगेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया, ताकि कोई भी वहां पर जाकर विरोध ना कर पाए. जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संदीप सिंह के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए पहुंचे तो उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आम आदमी में कार्यकर्ताओं में महिलाएं भी शामिल थी.
जिनको पुलिस ने हिरासत में लिया. बता दें महिला कोच ने संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसलिए खाप पंचायतों और बाकी दलों ने संदीप सिंह का विरोध किया. खबर है कि खेल मंत्री संदीप सिंह के कार्यक्रम में विरोध करने वाली महिला का नाम सोनिया दुहन है. जो नारनौंद हिसार के पेटवाड़ गांव की रहने वाली है. सोनिया दुहन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (विद्यार्थी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष है. जो दुहन खाप से भी जुड़ी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana Junior Coach Molestation Case: संदीप सिंह की गिरफ्तारी को लेकर चंडीगढ़ डीजीपी से मिले हरियाणा के चार खाप प्रतिनिधि, तुरंत कार्रवाई की मांग
पुलिस के द्वारा महिला को गिरफ्तार करके पुलिस थाने में ले जाया गया है. हालांकि कार्यक्रम स्थल के बाहर पुलिस ने भारी नाकाबंदी की हुई थी. जहां पर विरोध करने के लिए आए हुए आम आदमी के कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया था. इस मौके पर खाप पंचायतों ने कहा कि संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं. इसलिए वो उनका विरोध कर रहे हैं. खाप पंचायतों ने अपील की है कि संदीप सिंह को बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए. मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपी को सख्त सजा दी जाए.